" बेटी परिवार में नहीं अगर,
परिवार अधूरा लगता है,
करुणा कोमलता से विहीन-
आँगन सूना सा लगता है..!
इस जहां को रोशन करने वाली सभी बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की अशेष शुभकामनाएं।
मां भारती के वीर सपूत,आज़ाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी 'नेताजी' सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
आप सभी को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
#ParakramDiwas_2023#पराक्रम_दिवस#नेताजी_सुभाष_चंद्र_बोस